Home » आगरा में विवाहिता की मौत के बाद बवाल और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ दर्ज़ होगा मुक़दमा, वायरल वीडियो में कैद चेहरे

आगरा में विवाहिता की मौत के बाद बवाल और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ दर्ज़ होगा मुक़दमा, वायरल वीडियो में कैद चेहरे

by admin
After the death of a married woman in Agra, a case will be registered against the rioters and vandals, faces captured in viral video.

Agra. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता युवती की मौत के बाद आगरा पुलिस ने इस मामले में एक मुकदमा थाना पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर दर्ज किया गया है तो वहीँ पुलिस बाजार में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है।

ये था मामला

मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के चिल्लीपाड़ा का है। चिल्लीपाड़ा में 25 वर्षीय वर्षा की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसकी मौत की जानकारी पर भाई दुष्यंत और भाजयुमो पदाधिकारी पहुंच गए। उन्होंने जमकर बवाल काटा। युवती के भाई दुष्यंत का आरोप था कि फईम नाम के युवक ने उसकी बहन को सवा वर्ष पहले अपने प्रेमजाल में फंसाकर उससे कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद वह उसका उत्पीड़न कर रहा था।

दर्ज हुआ मुकदमा

युवती के भाई की तहरीर पर देर रात फईम, उसके पिता कयूम, फईम की मां, भाई नईम और उसकी बहन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, दहेज हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। रातभर अधिकारी क्षेत्र के साथ आसपास के इलाके में मूवमेंट करते रहे। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एहतियातन क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि दुकानों में तोड़फोड़ और मोहल्ले में पथराव करने वालों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं जिन दुकानों पर तोड़फोड़ की गई है वहां काम करने वाले लोगों ने भाजपा युवा मोर्चा के कुछ नेताओं पर बवाल और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। उनकी दुकान पर लगे सीसीटीवी में बवाल करने वाले लोगों के चेहरे भी कैद हुए हैं। उसके आधार पर आरोपितों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

तड़के सुबह कराया पोस्टमार्टम

मामला दो समुदायों के बीच के होने के चलते पुलिस ने भी इस मामले में कोई ढिलाई नही बरती और तड़के चार बजे युवती का पोस्टमार्टम करा दिया गया। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मृतक आकाश या उसके परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया कराई गई।

Related Articles