आगरा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के काले बादल धीरे धीरे छंटते जा रहे हैं। इसके चलते फिल्मी दुनिया में फिर से रौनक लौट आई है। आगरा में इन दिनों बॉलीवुड फ़िल्म ‘दसवीं’ की शूटिंग की जा रही है जिसमें अभिषेक बच्चन और यामी गौतम जैसे कलाकार काम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर फीचर फिल्म ‘टोकन’ के दृश्य भी फिल्माए जा रहे हैं।
फतेहाबाद रोड स्थित बमरौली कटारा में बाजपेई की हवेली में फिल्मी दुनिया के सितारों ने दस्तक दी है। हाल में ही पहली फिल्म का निर्देशन कर रही डायरेक्टर रवि कला गुप्ता ने बताया कि यह फीचर फिल्म ‘टोकन’ में प्रत्येक घर की स्थिति को दर्शाया गया है जिसमें परिवार को परिस्थितियों के अनुसार जीवन जीने का सुखद एहसास कराया गया है। इस फिल्म में लीड रोल में किरदार निभा रही नवोदित अभिनेत्री सांसद रवि किशन की बेटी रीवा किशन हैं, जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत पहली फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ से की थी। यह उनकी दूसरी फिल्म है, वह ताजनगरी के लोगों की तारीफ करते नहीं थक रही थी।
लीड रोल में किरदार निभा रहे फिल्म अभिनेता अभिषेक दोहान इससे पहले ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ और ‘पटाखा’ जैसी फिल्मों में किरदार निभा चुके हैं। साथ ही अरुण बख्शी जो कि फिल्मी दुनिया में एक अहम भूमिका निभाते हैं और प्लेबैक सिंगर के साथ-साथ टीवी अभिनेता भी इसमें अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं, उनके साथ ‘मंगल पांडे’ और ‘गंगाजल’ जैसी फिल्मों में किरदार निभा चुके संजय स्वराज इस फिल्म में डॉन की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेता बीएस नेगी ने लीड रोल के अभिनेता अभिषेक चौहान के पिता का की भूमिका निभाई है, और मां की भूमिका में श्रुति पनवेल का नाम है।
भारत की पारंपरिक परिधानों की मशहूर डिजाइनर शुभ मल्होत्रा ने फिल्म कलाकारों के लिए विशेष ड्रेस को तैयार किया है। पर्दे के पीछे रहने वाले ज्ञानचंद चौहान, ईपी सुनील शर्मा व रंजन और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लाइन प्रोड्यूसर अजीत वशिष्ठ ने फिल्म के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9