Home » उत्तर प्रदेश की धरती पर एक साथ 5 भोजपुरी फिल्मों का हुआ मुहुर्त, जानिए किस फिल्म में अभिनय करेंगे रवि किशन

उत्तर प्रदेश की धरती पर एक साथ 5 भोजपुरी फिल्मों का हुआ मुहुर्त, जानिए किस फिल्म में अभिनय करेंगे रवि किशन

by admin
Muhurt of 5 Bhojpuri films happened simultaneously on the land of Uttar Pradesh, know in which film Ravi Kishan will act

यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को पांच भोजपुरी फिल्मों का मुहूर्त हुआ। फिल्म का भव्य मुहूर्त यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने किया।

इन फिल्मों में रवि किशन की ‘हिंदुत्‍व’, दिनेशलाल यादव निरहुआ की ‘फसल’, खेसारीलाल यादव की ‘वास्तव’, प्रदीप पांडेय की ‘सन्‍यासी’, और अरविंद अकेला कल्‍लू की ‘जानेमन 2’ शामिल है। इन सभी फिल्मों की शूटिंग जल्‍द शुरू होने वाली है।खास बात यह है कि इन सभी फिल्‍मों का निर्माण श्रेयस फिल्‍म्‍स और स्‍काई हाय इंटरटेंमेंट के बैनर तले किया जाना है।

इस दौरान रवि किशन ने कहा कि महादेव की कृपा से आज का दिन इतिहास में दर्ज हो रहा है, जब यूपी की धरती पर 5 बड़ी फिल्‍मों का मुहूर्त हुआ है। ये सभी फिल्‍में एक से बढ़कर एक हैं। दिनेशलाल यादव निरहुआ ने कहा कि ये पांचों फिल्‍में आने वाले दिनों भोजपुरी सिनेमा के लिए मील का पत्‍थर साबित होंगी।

Muhurt of 5 Bhojpuri films happened simultaneously on the land of Uttar Pradesh, know in which film Ravi Kishan will act

रविवार को गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद एवं भोजपुरी के मेगास्टार रवि किशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी फिल्म को नेशनल अवार्ड मिलने की अपेक्षा की। रवि किशन शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण से फिल्म जगत से जुड़े युवा कलाकार काफी उत्साहित हैं इससे हिंदी भोजपुरी फिल्मों में विकास और उन्नति की अपार संभावनाएं हैं।

साथ ही कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब उड़िया, कन्नड़ और तेलुगू की तरह भोजपुरी फिल्मों को भी नाम मिल सकेगा। अभिनेता रवि किशन ने हिंदुत्व फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

Related Articles