Home » मुखिया की हत्या करने के बाद परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, डर से लगाए ‘घर बिकाऊ है’ के पोस्टर

मुखिया की हत्या करने के बाद परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, डर से लगाए ‘घर बिकाऊ है’ के पोस्टर

by admin
After killing the chief, the family received death threats, posters of 'Ghar Bikau Hai' were put up out of fear

आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव मनौना में दबंगों ने एक नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर आबरू लूटने की कोशिश की थी। बेटी की आबरू बचाने के लिए पिता दबंगों से भिड़ गया था। दबंगों ने बेटी की आबरू बचाने पहुंचे पिता को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। अब दबंग इस मामले में पीडित पर जबरन राजीनामा का दबाव बना रहे हैं। राजीनामा न करने पर गवाह सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं जिससे पिडित परिवार दहशत में है।पीड़ित परिवार ने पलायन करने का मन बना लिया है और घर के बाहर मकान बिकाऊ है कि पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। आरोप है कि दबंगों की दबंगई के चलते पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ितों ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत की है।

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव मनौना निवासी अनवर खान ने बताया कि तीन 3 साल पूर्व दबंगों ने उसकी भतीजी के साथ छेड़छाड़ कर उसकी आबरू लूटने की कोशिश की थी जिसका उसके बड़े भाई टुंडे खां ने विरोध किया था। विरोध करने पर दबंगों ने भाई को लाठी डंडों से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। अब गांव के दबंग हत्या के इस मामले में जबरन राजीनामा का दबाव बना रहे हैं।राजीनामा न करने पर गवाह सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। आरोप है कि दबंग पुलिस के साथ साठगांठ कर फर्जी मुकदमे में फंसाने की भी धमकियां दे रहे हैं जिससे परिवार दहशत में है। पीड़ित इस मामले की शिकायत पुलिस से भी कर चुका है। पुलिस दबंगों से मिल चुकी है जिसके चलते दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। दबंगों की दबंगई से पीड़ित परिवार दहशत में है। पीड़ित परिवार ने पलायन करने का मन बना लिया है और घर के बाहर घर बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। पीड़ित परिवार ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से परिवार की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि मामला जमीन के विवाद का संज्ञान में आया है। पोस्ट चस्पा जैसी कोई बात संज्ञान में नहीं आयी है।

Related Articles