Home » वीडियो वायरल होने के बाद जुए के अड्डे पर मारा छापा, दो जुआरी दबोचे

वीडियो वायरल होने के बाद जुए के अड्डे पर मारा छापा, दो जुआरी दबोचे

by admin
After gambling video went viral, gambling gambler raided, two gamblers caught

आगरा। फतेहाबाद पुलिस ने ग्राम ऊझाबली में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर 2 जुआरियों को दबोच लिया जबकि चार जुआरी भाग जाने में सफल रहे। मौके से पुलिस ने ₹34800 की रकम बरामद की है।पुलिस ने दोनों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा में कार्यवाही की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे जुए का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया। इसी बीच इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम ऊझा बली में जुए का अड्डा संचालित है जिस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। मौके से पुलिस ने 2 जुआरियों को दबोच लिए। चार जुआरी भाग जाने में सफल रहे। मौके से पुलिस ने ₹34800 भी बरामद किए। पुलिस ने दो पकड़े तथा चार भागे हुए जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की है। बाकी की तलाश की जा रही है।

पकड़े गए जुआरियों में अजीत पुत्र भोलाराम, चंद्र प्रकाश पुत्र कैलाशी दोनों निवासी जाटवांन कला फतेहाबाद है। वहीं भागे जुआरियों में देबो पुत्र राजवीर निवासी भरापुर थाना फतेहाबाद, सुरेश उर्फ मलिंगा निवासी पूठ गांव थाना फतेहाबाद, राजेश निवासी फिरोजाबाद, सतना निवासी बाजीदपुर शामिल हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles