आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र के होटल रमाडा स्थित बालाजी ढाबे पर देर रात कुछ लोगों ने ढाबे पर तोड़फोड करते हुए ढाबा कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान ढाबे पर काम करने वाले कई कर्मचारी चोटिल हो गए। इस घटना को अंजाम देकर लोग फरार हो गए। ढाबा संचालक ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस चौकी तो पुलिस ने उन लोगों को पकड़ लिया और थाने ले गई। पीड़ित ने तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
खाने के पूरे पैसे मांगने पर हुआ विवाद
घटना मंगलवार देर रात की है। बताया जाता है कि बालाजी ढाबे पर पांच लोग खाना खाने के लिए आये थे। दबंगों ने ढाबे पर पहले तो शांतिपूर्वक खाना खाया जैसे ही ढाबे के कर्मचारी ने दबंगों को खाने का 532 रुपये बिल थमाया। ढाबा संचालक द्वारा 32 रुपये खुले पैसे मांगे तो दबंगों ने 32 रूपये की छूट दिए जाने की मांग करने लगे जिसको लेकर विवाद हो गया। इस बात को लेकर ढाबे में तोड़ फोड करना शुरू कर किया और कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
दबंगों द्वारा ढाबे के कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दबंग इस तरह से ढाबे के कर्मचारियों को हल्का रहे हैं और फिर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं।
पीड़ित ने दी तहरीर
ढाबा संचालक राकेश राजूपत ने थाना ताजगंज में तहरीर दी और कार्रवाई करने की मांग की है। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पीड़ित ने तहरीर के साथ-साथ पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराएं है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।