Home » ईमानदारी की मिशाल : आगरा कैंट स्टेशन पर छूट गया था आभूषण-नगदी से भरा बैग, ऐसे मिला वापस

ईमानदारी की मिशाल : आगरा कैंट स्टेशन पर छूट गया था आभूषण-नगदी से भरा बैग, ऐसे मिला वापस

by admin
Example of honesty: A bag full of jewellery-cash was left behind at Agra Cantt station, got it back like this

Agra. एक ऑटो ड्राइवर और आगरा जीआरपी ने एक रेल यात्री और उसके परिवार के चेहरे से खोई हुई खुशी वापस लौटा दी। यह खुशी थी उनके खोया हुआ बैग वापस मिलने की, जिसमें रेलयात्री के कपड़े सोने चांदी के आभूषण और नकदी मौजूद थी। बैग मिलने से रेल यात्री काफी उत्साहित नजर आया। उसने ऑटो ड्राइवर और आगरा जीआरपी आगरा कैंट को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक ऑटो ड्राइवर को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिला था। ऑटो ड्राइवर ने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए इसे जीआरपी के सुपुर्द कर दिया था। जीआरपी जांच पड़ताल कर इस लावारिस बैग के मालिक तक पहुंच गई और उसे इसकी जानकारी दी। बुधवार को पूरा परिवार अपने इस बैग को वापस लेने के लिए जीआरपी आगरा कैंट थाने पहुंचा।

जीआरपी ने सामान कराया चेक

रेल यात्री को बैंक सुपुर्द करने से पहले जीआरपी आगरा कैंट ने पूरी जांच पड़ताल और तफ्तीश की कि सही रेल यात्री को बैग लौटाया जा रहा है या नहीं। इसकी तसल्ली करने के बाद ही लौटाया गया। बैग में सोने चांदी के आभूषण और नगदी थे। रेलयात्री ने पूरा सामान चेक किया और बैग में पूरा सामान होने की बात कही।

भोपाल से वापस लौटा था परिवार

रेलयात्री बीरी सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए भोपाल गया था। शादी समारोह संपन्न होने के बाद वह श्री धाम एक्सप्रेस से आगरा वापस लौटा। उसे हाथरस जाना था लेकिन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर ही उनका एक बैग छूट गया और बैग न होने की जानकारी भी उसे रिश्तेदार की ओर से आईफोन से हुई जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। इस पूरी घटना से चिंतित होने के दौरान ही जीआरपी आगरा कैंट की ओर से लावारिस बैग मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो वह उन्हीं का बैग था। जीआरपी आगरा कैंट ने उनका खोया बैग सुपुर्द कर दिया है।

ऑटो ड्राइवर को दिया इनाम

रेलयात्री वीर सिंह ने बताया कि आगरा कैंट के मुख्य द्वार पर बैग छूटने पर एक ऑटो ड्राइवर ने उसे जीआरपी आगरा कैंट को सुपुर्द कर दिया था। इसी ऑटो ड्राइवर की इमानदारी के कारण उन्हें बैग वापस मिला। ऑटो ड्राइवर को भी सम्मानित किया गया है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles