Home » अनुष्का शर्मा के बाद अभिनेत्री अमृता राव ने मैरिज एनिवर्सरी के अवसर पर बढ़ाया मदद का हाथ

अनुष्का शर्मा के बाद अभिनेत्री अमृता राव ने मैरिज एनिवर्सरी के अवसर पर बढ़ाया मदद का हाथ

by admin
After Anushka Sharma, actress Amrita Rao extended a helping hand on the occasion of marriage anniversary

देश भर में कोरोना वायरस से हाहाकार मचते देख बॉलीवुड सेलेब्स लगातार मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में अमृता राव ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी के अवसर पर मदद का फैसला लिया है। दरअसल आपको बता दें कि अभिनेत्री अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के अवसर पर देश की जरूरत को समझते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर्स दान करने का फैसला लिया है। करीब 1 हफ्ते पूर्व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने जन्मदिन के खास अवसर पर लोगों की मदद का ऐलान किया था और वह मदद अब आज जाकर 11 करोड़ रुपए से काफी ऊपर जा चुकी है।

दरअसल अमृता राव और आरजे अनमोल की आज पांचवी शादी की सालगिरह थी और इसी खुशी को मनाते हुए उन्होंने उन लोगों की मदद का निर्णय लिया जिन्हें आज मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है। इस बात की जानकारी अमृता राव ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से दी। बता दें अमृता राव और आर जे अनमोल ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया। जिसके बाद सन 2016 में दोनों ने गुपचुप तरीके से विवाह रचा लिया। हालांकि दोनों ने परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंधने के लिए सात फेरे लिए। शादी के करीब 4 साल बाद अमृता राव ने एक बेटे को जन्म दिया। अमृता राव और आरजे अनमोल के बेटे का नाम वीर है। विगत दिनों इन दोनों ने अपने बेटे की झलक सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को दिखाई थी।

अभिनेत्री अमृता राव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए पति के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आज हमारी वेडिंग एनिवर्सरी पर हम जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर दान करने का फैसला करते हैं। हम आप सभी से आपकी शुभकामनाओं को समाज और राष्ट्र की सेवा में बदलने का निवेदन करते हैं।’ साथ ही इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए एक फोन नंबर भी दिया है।

Related Articles