आगरा। लगभग 18 महीने बाद शहर के सभी सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स (Cinema Multiplex) में बॉलीवुड (Bollywood) की बड़ी फिल्म लगने जा रही है. आज गुरुवार को अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) रिलीज हो रही है। कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए 50 फ़ीसदी दर्शकों की उपस्थिति के बीच आप सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की यह फिल्म देख सकते हैं। वहीं आज शाम तक पता चल जाएगा की कोरोना के डर के बीच शहर के सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में फिर से वही रौनक लौटती है या नहीं।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते पिछले डेढ़ साल से सिनेमा घर पर मल्टीप्लेक्स बंद थे। बीच-बीच में शर्तों के साथ इन्हें खोला गया लेकिन कोई बड़ी फिल्म पर्दे पर रिलीज ना होने के चलते सीमित संख्या में ही दर्शक सिनेमाघरों का रूख कर रहे थे। ज्यादातर फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Plateform) पर ही रिलीज हो रही थी। आज अक्षय कुमार की बड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रही है। सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स स्वामियों को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में दर्शक इस फिल्म को देखने पहुंचेंगे।
आगरा शहर में श्री सिनेमा, संजय टॉकीज, पन्ना टॉकीज, मेहर टॉकीज, सर्व मल्टीप्लेक्स, गोल्ड मल्टीप्लेक्स और विमल मल्टीप्लेक्स में अक्षय कुमार की बेल बॉटम फिल्म दिखाई जाएगी।