आगरा। मंगलवार की सुबह आगरा में कोरोना पॉजिटिव के 10 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप सा मच गया है। बताते चलें कि सोमवार देर रात को 92 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और रविवार को लिए गए सैंपल में से 11 अन्य की रिपोर्ट आना बाकी थी। मंगलवार सुबह केजीएमयू ने 16 नए संक्रमित मरीजों की सूची जारी की है जिसमें उसने 13 केस आगरा से संबंधित बताए थे, जबकि डीएम आगरा ने 10 केस की पुष्टि की है। नए मामले सामने आने के बाद अब आगरा में कुल कोरोना से संबंधित मामलों की संख्या 63 हो चुकी है, हालांकि उसमें 8 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
10 नए आए मामलों में अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन में कितने जमाती हैं या कितने शहर के अन्य लोग हैं। संक्रमित आए इन 10 नए मरीजों का उपचार एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इन मामलों के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने जहां संक्रमित मरीजों के घर और आसपास किसी भी तरह की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है।
आगरा में 10 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में आगरा में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित के मामले 63 हो गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर नोएडा में कोरोना संक्रमित के 58 मामले हैं। ऐसे में साफ है कि आगरा कोरोना का हॉट सेंटर बन चुका है। संभवत 14 अप्रैल के बाद आगरा में लॉक डाउन खुलना मुश्किल है।