Home » शादी के 10 दिन बाद ही दुल्हन जेवरात-कैश लेकर गायब, दूल्हे ने दी तहरीर

शादी के 10 दिन बाद ही दुल्हन जेवरात-कैश लेकर गायब, दूल्हे ने दी तहरीर

by admin
After 10 days of marriage, the bride disappeared with jewelery and cash, the groom gave Tahrir

Agra. शादी के 10 दिन बाद कमला नगर के रहने वाले ऑटो चालक की दुल्हन डेढ़ लाख रुपये और गहने लेकर फरार हो गई। ऑटो चालक उसको लेने ससुराल पहुंचा तो कोई नहीं मिला। पत्नी फोन पर भी संपर्क नहीं कर रही है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ऑटो चालक ने बताया कि उसके रिश्तेदार के परिचित फिरोजाबाद में रहते हैं। परिचित ने उसके लिए रिश्ता बताया था। फिरोजाबाद में ही एक घर में युवती को दिखाया गया। 15 सितंबर को बिचपुरी में शादी संपन्न हो गई। इसमें युवती के मायका पक्ष से पांच लोग ही आए थे।

25 दिसंबर को घर से गई थी पत्नी

शादी के बाद पत्नी 10 दिन उसके साथ रही। 25 सितंबर को पत्नी का भाई आया। उसने कहा कि बहन को घर लेकर जाना है। उसने 1.5 लाख रुपये की जरूरत बताई। कुछ दिन में लौटाने को कहा। इस पर ऑटो चालक ने रकम दे दी। पत्नी घर के जेवरात पहनकर भाई के साथ चली गई। इसके बाद लौटकर नहीं आई।

बनाती रही बहाना

फोन पर वह घर आने की बात कहकर बहाने बनाती रही। इस पर ऑटो चालक ने बिचौलिए से कहा। वह भी टालता रहा। 20 दिन तक युवती ने फोन पर बात की। इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। पीड़ित छह नवंबर को परिवार के लोगों के साथ फिरोजाबाद में युवती के घर पहुंचे।

थाना कमलानगर में दी तहरीर

वहां लोगों ने बताया कि युवती को दिखाने के लिए कुछ देर के लिए कमरा दिया था। इससे ज्यादा लोग कुछ नहीं जानते थे। काफी तलाशने पर भी युवती और उसके परिजनों का पता नहीं चला। इस पर पीड़ित ने थाना कमला नगर में तहरीर दी। आशंका जताई कि शादी करके ठगी करने वाले गैंग ने वारदात की है।

Related Articles