Home » नगर पंचायत के घर गिरी आकाशीय बिजली, मलबे में दबकर पुत्र सहित कई मवेशियों की मौत

नगर पंचायत के घर गिरी आकाशीय बिजली, मलबे में दबकर पुत्र सहित कई मवेशियों की मौत

by admin
Aerial lightning fell in the house of Nagar Panchayat, many cattle including son buried in debris died

Mathura. बदले मौसम का कहर रविवार रात को देखने को मिला। महावन नगर पंचायत के चेयरमैन के घर पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे उनका मकान धराशाई हो गया। इस दर्दनाक घटना में चेयरमैन के पुत्र की मौत हो गई तो कई पशु धराशाई मकान के मलबे में दबकर काल के गाल के समा गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुँचे लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी।

रविवार रात को हो मूसलाधार बारिश हो रही थी और इसी बीच करीब साढ़े ग्यारह बजे नगर पंचायत अध्यक्ष चुन्नू हाजी के बड़े बेटे वकील उर्फ गुठल्ली के मकान पर आकाशीय बिजली गिर गयी और मकान ढह गया।

मकान पर आकाशीय बिजली गिरने की तेज आवाज होने पर आसपास के लोग घर से बाहर निकल आये और मकान को धराशाई देख लोगों ने बारिश में ही बचाव के लिए दौड़ लगा दी। मकान के मलबे से ग्रामीणों ने वकील को निकाला लेकिन वे दम तोड़ चुके थे। बताया जा रहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष चुन्नू हाजी के बड़े बेटे पशुओं के बाड़े के पास सो रहे थे। मकान ढहने से करीब दो दर्जन से अधिक बकरी और गाय भैंस भी दब कर मर गईं। मौके पर एसडीएम कृष्णानंद तिवारी और थाना प्रभारी प्रवीन कुमार मिश्रा पहुंचे।

Related Articles