Home » जीआरपी ने एक बदमाश किया गिरफ़्तार, चोरी के मोबाइल और नकदी बरामद

जीआरपी ने एक बदमाश किया गिरफ़्तार, चोरी के मोबाइल और नकदी बरामद

by admin

आगरा। बीती रात जीआरपी आगरा कैंट ने चेकिंग के दौरान आगरा कैंट स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4/5 से एक शातिर बदमाश मनोज कुमार पुत्र बलराम निवासी कोसीकलां को गिरफ्तार किया है। इस शातिर बदमाश से जीआरपी आगरा कैंट ने चोरी का मोबाइल और चाकू बरामद किए हैं। जीआरपी आगरा कैंट ने शातिर बदमाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले की जानकारी जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर विजय चक ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

जीआरपी इंस्पेक्टर आगरा कैंट विजय चक ने बताया कि आगरा कैंट स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी तभी प्लेटफ़ॉर्म 4/5 से संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो एक शातिर बदमाश निकला। इस शातिर से एक चाकू, नगदी और चोरी का मोबाइल जो इसने बीती रात ही एक ट्रेन से चुराया था बरामद किया है।

जीआरपी इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि शातिर बदमाश कोसीकला का रहने वाला है जो चलती ट्रेनों में चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देता था। इस शातिर बदमाश का अपराधिक इतिहास भी खंगाला गया है। यह शातिर बदमाश पूर्व में जीआरपी गाजियाबाद थाने से लूट और चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment