572
आगरा। आगरा की तहसील एत्मादपुर की बार एसोसिएशन द्वारा एक आपातकाल बैठक बुलाई गई जिसमें सभी वकीलों ने एसडीएम एत्मादपुर की कार्यशैली व उनके व्यवहार को लेकर लामबंद हुए और न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया।
बैठक के दौरान बार एसोसिएशन एत्मादपुर के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद त्यागी का कहना था कि आज की बैठक में उप जिलाधिकारी एत्मादपुर गरिमा सिंह के दुर्व्यवहार व तानाशाह रवैया अपनाने के कारण तथा न्यायिक प्रणाली का सही अनुसरण न करने के कारण समस्त अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। ऐसी स्थिति में अधिवक्ता गढ़ न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक न्यायिक प्रक्रिया में सुधार एवं व्यवहार में परिवर्तन नहीं होता तब तक अधिकतर न्यायालय कार्य से विरत रहते हुए न्यायालय का बहिष्कार करेंगे साथ ही संबंध में उच्च अधिकारियों एवं शासन को अवगत कराया जाएगा।