आगरा। आगरा में शनिवार को एक दर्जन से अधिक कोरोना केस मिलने के बाद सैंपल की संख बढ़ाई गई। जानिए आज कितने मिले केस।
आगरा में शनिवार को कोरोना के केस एक दर्जन से अधिक मिले थे। इस दौरान 1606 सैंपल में से 13 नए केस मिले थे। रविवार को प्रशासन ने जो आंकड़े जारी किए, उसके तहत पिछले 24 घंटे में 2866 सैंपल लिए गए। इस दौरान सात नए केस मिले।#Agra #CovidUpdates

प्रशासन ने रविवार दोपहर को #CovidUpdates जारी किया। इसके मुताबिक, #Agra में विगत दिवस 24 घन्टे में 2866 सैंपल लिए गए। इसके सापेक्ष 7 नये #Covid19 केस पाये गये। वहीं, पिछले 24 घन्टे में 5 लोग स्वस्थ्य हुये। अब वर्तमान में 39 सक्रिय केस हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF