आगरा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पूरे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अगले 55 घंटे के लिए यूपी में लॉक डाउन कर दिया है। नासमझी में की गई गलतियां लोगों को एक भयंकर बीमारी की ओर ले जा रही हैं। शनिवार रात 10:00 बजे से उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए प्रदेशभर के जिला पुलिस कप्तानों और जिलाअधिकारी आगरा को शासन की ओर से विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।
ताजनगरी की अगर हम बात करें तो यहां कोरोना वायरस का खतरा बड़ी तेजी से आगे बढ़ा है। पिछले 24 घंटे के अंदर 17 नए केस सामने आए हैं जबकि यहां मौत का आंकड़ा 91 पहुंच चुका है। 28000 से ज्यादा लोगों की अब तक सैम्पलिंग ताजनगरी आगरा में हुई है। बावजूद इसके लोग बार-बार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बना कर बीमारी को न्योता दे रहे हैं।

शहरवासियों का मानना है कि जब पूर्व में उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया। तब लोगों ने इस लॉकडाउन का मजाक बनाया। बेवजह घर से निकले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, बार-बार हाथों को सैनिटाइज नहीं किया। यही वजह है कि एक दूसरे के संपर्क में आए लोगों से कोरोना वायरस और ज्यादा बढ़ गया है।
एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए आगरा पुलिस को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जगह-जगह बैरिकेटीग लगाकर पुलिस चेकिंग कर रही है और बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। अगले 55 घंटे के लिए पुलिस के साथ में पीएसी बल भी सड़कों पर उतारी गई है। एंटी रोमियो और स्वेट टीम के माध्यम से प्रभारी निरीक्षक इलाकों में माइक के माध्यम से लोगों तक अपना संदेश पहुंचा रहे हैं और अपील की जा रही है कि लॉक डाउन का पालन करें जिससे वैश्विक महामारी को रोका जा सके।