Home » Covid-19 से बचाव को लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक, जारी किए ये निर्देश

Covid-19 से बचाव को लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक, जारी किए ये निर्देश

by admin

आगरा। आगरा में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसको लेकर सूबे के मुखिया चिंतित है और सीएम योगी आदित्यनाथ के दूत लगातार आगरा में कोरोना की समीक्षा कर रहे है। सोमवार को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद आगरा पहुँचे। आगरा सर्किट हाउस में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक की। यह बैठक आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद की संयुक्त थी जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद जिले में कोरोना संक्रमण की जानकारी ली और इस पर काबू पाने के लिए की जा रही कवायदों की समीक्षा की। दोनों जिलों में कोविड 19 और नॉन कोविड मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ सेवाओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अधीनस्थ अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम सरकार की पहली प्राथमिकता है और इसे रोकने के लिए सरकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है उन्हें पूरी तरह से लागू कराकर सुनश्चित करना है जिससे कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से रोका जा सके। इतना ही नहीं सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को जो लॉकडाउन रहेगा उसका भी सख्ती से पालन कराने और बेवजह बाहर घूमने वालों पर कार्यवाही की बात कही। इस बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव अमित मोहन आगरा से नोयडा के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related Articles