आगरा विकास प्राधिकरण के नवागत उपाध्यक्ष राजेन्द्र पैंसिया ने अपने कड़े तेवर सभी को दिखा दिए है। आगरा विकास उपाध्यक्ष का पद संभालते ही उन्होंने अधिनिस्तो को भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के नजरिया से रूबरू कराया तो वही अब विभाग की जमीन को अवैध कब्जो से मुक्त कराने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता कहे या फिर कुछ और, जिसके कारण विभाग की करोड़ो की जमीन दबंगों ने अपने कब्जे में कर रखी थी।
आगरा विकास प्राधिकरण इनर रिंग रोड बनने के बाद से लगातार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है,आलम ये है कि विभाग के पास जमीन तो है लेकिन खुद का कब्जा नहीं यानी एडीए की जमीन को दबंगो ने कब्जा कर निर्माण कर लिया,लेकिन नवागत एडीए उपाध्यक्ष ने अभियान चला 50 करोड़ से ज्यादा कीमत की जमीन को कब्जे से मुक्त करा विभाग को सौंपा है।
मीडिया से मुखातिब होते हुए एडीए वीसी राजेन्द्र पैंसिया ने बताया की अधिकारियों से मिले फीडबैक के बाद आगरा के शमसाबाद रोड स्थित बरौली अहीर और भोगीपुरा में एडीए की बड़ी लेंड थी जिसे कब्जा किया गया था,जिस पर मेरे नेतृत्व में दोनो जगह जेसीबी की मदद से 50 करोड़ से ज्यादा कीमत की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।
एडीए वीसी ने ये भी साफ कर दिया कि संपत्ति अधिकारियों से अन्य स्थानों पर कब्जा हुई जमीनों की भी सूची मांगी गई है उन्हें भी सिलसिलेवार तरीके से अभियान चला कब्जा मुक्त कराया जाएगा,उन्होंने साफ कर दिया है कि एडीए को आर्थिक मजबूत बनाना ही उनकी प्राथमिकता में शुमार है।
आगरा विकास प्राधिकरण के नवागत उपाध्यक्ष राजेन्द्र पैंसिया के इन कड़े तेवरों से एडीए की जमीन कब्जाने वाले भूमाफियाओं में भी दहशत है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9