Home » रूफ टॉप कैफ़े या मैरिज होम में देर रात तेज म्यूजिक बजाने वालों पर होगी कार्यवाई

रूफ टॉप कैफ़े या मैरिज होम में देर रात तेज म्यूजिक बजाने वालों पर होगी कार्यवाई

by admin
Action will be taken against those who play loud music late at night in roof top cafe or marriage home

आगरा। देर रात तक तेज आवाज में म्यूजिक चलाने वालों पर अब प्रशासन का डंडा चलेगा। एडीएम सिटी ने रात 10 बजे के बाद तेज आवाज चलाने वाले रूफटॉप कैफे, ओपन बार और मैरिज होम संचालकों को निर्देश दिए हैं कि अगर समय सीमा के बाद तेज आवाज में म्यूजिक चलता मिला तो कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है। अधिकांश लोगों द्वारा इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा था। इसके चलते पढ़ने वाले बच्चों को समस्या पैदा होने लगी थी।

ताजनगरी में बड़ी संख्या में रूफटॉप कैफे, ओपन बार और मैरिज होम संचालित हैं। देर रात तक इनमें तेज आवाज में कान फ़ाडू साउंड सुनाई देने को मिलते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है, साथ ही जो लोग बीमार हैं उनको काफी समस्या पैदा होती है। सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग के मुताबिक रात 10 बजे के बाद लाउड म्यूजिक चलाने पर प्रतिबंध है, लेकिन इस रूलिंग को माना नहीं जा रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि अगर रात को 10 बजे के बाद कहीं भी तेज आवाज में म्यूजिक चलता मिले तो उस पर कार्रवाई की जाए।

आपको बता दें कि ताजनगरी में सबसे अधिक और रूफटॉप कैफे और ओपन बार फतेहाबाद रोड पर स्थित है, जहां लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Related Articles