आगरा। आगरा मथुरा रोड पर हिंदुस्तान कॉलेज में बनाये गए क्वारंटीन सेंटर की बदइंतजामी की शर्मनाक वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था। इन वायरल वीडियो ने जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए थे। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी पीएन सिंह ने जांच की करानी की बात कहते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस जांच में आगरा नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने बीडीओ मनीष कुमार को दोषी पाया है और उसे सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए हैं।
आपको बताते चले कि कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आये लोगों को हिंदुस्तान कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटाईन किया गया है लेकिन रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो ने प्रशासन की सारी व्यस्थाओ की पोल खोल दी थी। क्वारंटीन लोगो को खाने पीने का सामना इस तरह से दिया जा रहा था जैसे लोग किसी पिंजरे में जानवर की तरह कैद हो।
सोशल मीडिया पर किरकिरी होने के बाद जिलाधिकारी रात को ही इस क्वारंटीन सेंटर पर पहुँच गए और सभी व्यस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये, साथ ही मुख्य विकास अधिकारी जे रीभा को जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि इस मामले की जांच करे और जल्द रिपोर्ट सौंपे।