Agra. डौकी थाना क्षेत्र में बर्थ डे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग और विवाद के वायरल हुई वीडियो मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पकड़े गए चारों से अवैध असलाह व कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। इस घटना में शामिल अन्य लोगों की धरपकड़ में जुट गई है।
घटना 28 अप्रैल की बताई जा रही है। डौकी थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पम्प पर बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग भी की गई थी और आपसी में विवाद भी हुआ था। इस विवाद में भी फायरिंग की गई थी जिसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू की थी।
पुलिस के आलाधिकारी ने बताया कि हर्ष फायरिंग में 7 लोग शामिल थे जिसमें से 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। बर्थडे बॉय विशाल शर्मा, आकाश शर्मा, पेट्रोल पंप स्वामी पवन शर्मा, और मोनू को गिरफ्तार किया है जिनसें अवैध असलाह, कारतूस बरामद किए है। इससे पूर्व विशाल शर्मा के खिलाफ इस तरह की शिकायत दर्ज थी जिस पर मुकदमा दर्ज था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।