बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट स्वामी ओम का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। बता दें स्वामी ओम का निधन 63 वर्ष की आयु में हुआ दरअसल वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे इतना ही नहीं स्वामी ओम को तीन महीने पहले कोरोना हो गया था और उनका इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोविड होने के बाद उनका आधा शरीर पैरालाइज्ड हो गया था। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी। उन्होंने अपने आवास डीएलआरए अंकुर विहार में अंतिम सांस ली।रिपोर्ट के अनसार कोरोना से ठीक होने के बाद स्वामी ओम को चलने फिरने में काफी दिक्कते होने लगीं थीं। इसलिए पिछले हफ्ते से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।
स्वामी ओम का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट पर बुधवार को किया जाएगा।बता दें स्वामी ओम बिग बॉस सीजन 10 में कंटेस्टेंट थे। शो में उनका वीजे बानी से खूब झगड़ा हुआ था।हद तो तब हुई थी जब एक टास्क के दौरान स्वामी ओम ने बानी जे पर अपनी पेशाब फेंक दी थी। जिसके बाद बिग बॉस ने स्वामी ओम पर नाराजगी जताते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
हालांकि उस दौरान स्वामी ओम घर छोड़ने को राजी नहीं थे लेकिन उसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने धक्का मारकर जबरदस्ती उन्हें घर से बाहर निकाला था। वहीं 2017 में निजता जैसे गंभीर मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने उन पर 10 दस लाख का जुर्माना लगा दिया था। स्वामी ने कहा था कि कोर्ट में नियुक्ति करते समय सीजीआई की सिफारिश क्यों ली जाती है। 4 साल पहले उनके भाई के द्वारा दर्ज कराए गए एक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि उनके भाई ने उस दौरान उन पर 9 साल पहले दुकान से साइकिलें और कुछ दस्तावेज चुराने का आरोप लगाया था। फिलहाल स्वामी ओम का विवादित जीवन बुधवार को मृत्यु शैया पर समाप्त हो गया।