Home » पंचायत चुनाव से पहले हथियारों के सौदागर हुए गिरफ़्तार, जाने किसे मारने की दी गयी सुपारी

पंचायत चुनाव से पहले हथियारों के सौदागर हुए गिरफ़्तार, जाने किसे मारने की दी गयी सुपारी

by admin
Arms dealers arrested before Panchayat elections, who were given betel nut to kill

Agra. पंचायत चुनाव से पहले आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आगरा पुलिस ने हथियारों के सौदागरों को शमशाबाद रोड ताजगंज से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि गिरोह के सदस्य एटा और मथुरा से हथियारों को खरीदने के बाद उन्हें आगरा, फीरोजाबाद और धौलपुर में बदमाशों को बेचते थे। इस पूरे मामले का खुलासा एसएसपी बबलू कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया।

गिरफ्तार हुए युवक:-

गिरफ्तार आरोपितों के नाम फुरकान निवासी कबीर कुंज, आनंद नगर जगदीशपुरा, फुरकान उर्फ हकला निवासी सैय्यदपाड़ा आलमगंज लाेहामंडी और रिजवान उर्फ भूरा निवासी नौबस्ता निवासी लोहामंडी हैं।

फरार आरोपी:-

सोमू निवासी अलीगंज, एटा

प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शमशाबाद रोड पर हथियारों के सौदागर मौजूद है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच और क्षेत्रीय पुलिस ने मिलकर कार्यवाही की और हथियारों के तीन सप्लायर को गिरफ्तार किया है। इनका एक साथी भागने में सफल रहा जिसकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। यह गिरोह अलीगंज एटा व मथुरा से खरीद कर आगरा व उसके आसपास जिलों में तस्करी करता है। यह तस्कर तीन हजार रुपये में तमंचा, 20 हजार रुपये में पिस्टल मिलती थी। तमंचों को वह ढाई से तीन हजार रुपये में बेचते थे। वहीं पिस्टल को 30 से 40 हजार रुपये में बेचते थे। इन हथियारों को वह आगरा, फीरोजाबाद और धौलपुर के शातिरों को बेचते थे।

एसएसपी ने बताया कि गिरोह के तार आसपास के जिलों से जुड़े हुए हैं। इसमें दस लोग और शामिल हैं। गिरोह ने किन-किन लोगों को हथियार बेचे, इसकी जानकारी की जा रही है। पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह अब तक बड़ी संख्या में तमंचे और पिस्टल लोगों को बेच चुका है। गिरोह से 27 तमंचे, तीन पिस्टल और 24 कारतूस बरामद किए हैं।

प्रेमिका काे मारने के लिए दी थी सुपारी

गिरफ्तार आरोपित फुरकान उर्फ दीन वाला ने पुलिस की पूछताछ बताया कि आलमगंज निवासी फुरकान उर्फ सेठ ने उसे और सोमू को अपनी प्रेमिका की हत्या की सुपारी दी थी। फुरकान उर्फ सेठ की प्रेमिका उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। उसका कहीं और रिश्ता तय होने में बाधा बन रही थी। इसके चलते वह प्रेमिका को रास्ते से हटाना चाहता था।

कारतूस उपलब्ध कराता था एक गन हाउस

पुलिस को आरोपितों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि गिरोह को कारतूस ताजगंज क्षेत्र का एक गन हाउस उपलब्ध कराता था। अब इस गन हाउस की कुंडली भी पुलिस खंगाल रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

प्रभारी क्राइम ब्रांच आलोक शर्मा, इंस्पेक्टर ताजगंज उमेश चंद्र त्रिपाठी, एसआइ मोहित कुमार, हेड कांस्टेबिल त्रिपाठी सर्विलांस टीम, कांस्टेबिल महेश,पंकज, रियाजउद्दीन, मदन, रामवीर आदि।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles