आगरा जिले का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों पर जहाँ उनके परिजनों और स्कूल प्रशासन को नाज है तो वहीं उनके सम्मान का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर की ओर से ही ऐसे होनहार छात्रों को सम्मानित करने का सिलसिला चल रहा है।
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा की दसवीं कक्षा में आगरा जिले में सेकंड टॉप करने वाले समीर कुमार को सम्मानित किया। समीर ने 10वी की कक्षा में 92.3 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में टॉप करने वाले तीन विद्यार्थियों में अपना नाम शामिल किया है। समीर ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
समीर छावनी नगर स्थित एसकेएस इंटर कॉलेज का छात्र है। समीर के जिला टॉप करने पर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद को नाज है। परिषद के सभी पदाधिकारी समीर के घर पहुँचे और उसे सम्मानित किया। उनका कहना था कि समीर ने आज जिला टॉप करके पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। क्षेत्र के हर व्यक्ति को आज समीर पर नाज है। इतना ही नही समीर के परिजन भी समीर की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे है।
इस दौरान छावनी क्षेत्र के अध्यक्ष अविनाश वरुण, छावनी नगर मंत्री शुभम कश्यप, कॉलेज के डायरेक्टर रामू चौहान जी छावनी नगर सह मंत्री रजत वर्मा व आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।