Home » आंधी में गिरे विद्युत तार हुए गायब, जेई ने दी थाना फतेहाबाद में तहरीर

आंधी में गिरे विद्युत तार हुए गायब, जेई ने दी थाना फतेहाबाद में तहरीर

by admin

आगरा। पिछले 2 मई को आये विनाशकारी तूफान के कारण टूटे निबोहरा रोड पर कई विधुत खंभे धराशायी हो गये थे जिनको दुरुस्त करने का काम विद्युत विभाग कर रहा था लेकिन इस प्राकृतिक आपदा में भी अज्ञात चोर अपने हाथ दिखाने से नहीं चूक रहे है।

निबोहर गांव की रोड पर टूटे पड़े विद्युत खंभों से अज्ञात चोर टूटे तारों को चुरा कर ले गये। निबोहरा के विद्युत अवर अभियंता पंकज कुमार जब विद्युत कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुँचे तो देखा तो क्षेत्र में विद्युत खम्भे तो थे लेकिन उसमें लगे विद्युत तार गायब थे। तारों की चोरी से नाराज विद्युत अभियंता ने थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है।

अवर अभियंता पकज कुमार ने बताया कि जगराजपुर से निर्गत 33 केवीए लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण उसके खंभे और विद्युत तार निर्जीव पड़े हुए थे। अज्ञात चोरों ने ग्राम भोजपुर के आस पास का 3200 मीटर एकल तार चुरा ले गये। तार चोरी होने से करीब 40 गांव की विद्युत आपूर्ती प्रभावित है। अवर अभियंता ने थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है और अज्ञात चोरो को पकड़ने की मांग की है।

विद्युत अवर अभियंता पंकज कुमार का कहना है कि तार चोरी होने से विद्युत आपूर्ति सुचारू होने में और देरी आएगी।

Related Articles

Leave a Comment