Home » चेकिंग करने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ हुई गाली-गलौज व मारपीट

चेकिंग करने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ हुई गाली-गलौज व मारपीट

by admin
Abuses and beatings with the team of the Electricity Department for checking

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव चमरौआ में विद्युत चेकिंग करने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए। विद्युत कर्मचारी द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

थाना बाह क्षेत्र के गांव चमरौआ 33/11 उपकेंद्र जरार से पोषित है। विद्युत उपकेंद्र की विद्युत विभाग की टीम उच्चाधिकारियों के आदेश पर विद्युत बकाया बिल की राजस्व वसूली हेतु कैंप लगाकर एवं अस्थायी विच्छेदन का कार्य किया जा रहा था। जिसमें एक टीम अस्थायी विच्छेदन का कार्य कर रही थी। टीम में संविदा कर्मचारी मोहनलाल, अरविंद ,ख्याली सिंह, अजय कुमार विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन अस्थायी रूप से विच्छेदन कर रहे थे। आरोप है कि चमरौआ गांव में टीम के द्वारा गणेश पुत्र रामनरेश से विद्युत संयोजन की रसीद दिखाने को कहा लेकिन रसीद दिखाने के बजाय वह आक्रोशित होकर टीम के सदस्यों से गाली गलौज करने लगा। टीम द्वारा गाली गलौज करने से विरोध किया गया और टीम के सदस्य मोहन द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाया जाने लगा जिसे लेकर गणेश ने अन्य महिलाओं के साथ टीम पर हमला बोलकर मारपीट कर दी।

मामले की सूचना पेट्रोलमैन द्वारा अवर अभियंता को दी गई। अवर अभियंता द्वारा डायल पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर मदद माँगी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भाग गये। विद्युत विभाग के अवर अभियंता नीरज कुमार द्वारा राजस्व कार्य प्रभावित करने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई तो वहीं गांव की दो महिलाओं ने थाने पहुंचकर विद्युत विभाग की टीम पर जबरन घर में घुसकर नहाते समय गलत वीडियो बनाने एवं विरोध करने पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसी संदर्भ में अवर अभियंता नीरज कुमार ने बताया महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं, टीम का कोई भी सदस्य घर के अंदर नहीं गया उल्टा टीम के साथ मारपीट की गई है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles