आगरा। आगरा में एक मोटरसाइकिल सवार द्वारा बड़ी निर्दयता से कुत्ते और पिल्लों (Puppy) को बुरी तरह से कुचलने का एक वीडियो सामने आया है। इस घटना ने इंसानियत को तार-तार कर दिया। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पशु प्रेमियों ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ संबंधित थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।
वायरल हो रहा यह सीसीटीवी वीडियो थाना सिकंदरा क्षेत्र के सेक्टर 11 का बताया जा रहा है। वीडियो 14 जून 2021 का है। सीसीटीवी वीडियो के मुताबिक कुछ पिल्ले और कुत्ते सड़क पर बैठे और घूम रहे थे, तभी वहां से एक हरे रंग की शर्ट पहना एक बाइक सवार गुजरा। थोड़ी देर बाद वह दोबारा वापस आया और एक पिल्ले को कुचलता हुआ चला गया। जिसके बाद बाकी पिल्ले और कुछ कुत्ते घायल पिल्ले को देखने के लिए इकट्ठे हो गए। तभी वही बाइक सवार फिर से वापस आया और दूसरी बार पूरी तरह सभी कुत्ते व पिल्ले कुचलता हुआ चला गया। इस घटना में दो पिल्लों की तड़प तड़प कर मौत हो गयी। बाइक सवार की ये घिनौनी हरकत वहां पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गयी।
इस मामले जानकारी होते ही समाजसेवी विवेक रायजादा सहयोगी संस्था PFA आगरा के रामअवतार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, थोड़ी देर बाद वहां पशु प्रेमी करण सक्सेना भी पहुंचे। पूरे मामले की जांच करने के बाद सभी ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ थाना सिकंदरा में तहरीर दी है।
See video below –