Home » अपहरण या गिरफ्तारी, सौदेबाजी का ऑडियो वायरल

अपहरण या गिरफ्तारी, सौदेबाजी का ऑडियो वायरल

by pawan sharma

आगरा। सदर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुरा इलाके से मुकेश कश्यप नाम का युवक लापता है।

लापता युवक मुकेश कश्यप की पत्नी की अगर बात मानी जाए तो दो युवक उसे उठाकर ले गए हैं जो थाना सदर के पुलिसकर्मी बता रहे थे।

अब आपको पूरा मामला बताते हैं।। मुकेश कश्यप के परिजन कहते हैं कि मुकेश एमएसटी का काम करता था।

जो शुक्रवार शाम को सदर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुरा इलाके में खड़ा था। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए। जिन्होंने अपना परिचय थाना सदर में तैनात पुलिसकर्मियों का दिया।

और दोनों युवक उठाकर ले गए। और लोगों से कह गए कि हम सदर थाने में पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं।

काफी देर तक जब मुकेश घर नहीं पहुंचा। तो मुकेश के परिजन थाना सदर पहुंचे। मगर सदर थाने में मुकेश मौजूद नहीं था।

इसके बाद परिवारीजनों के होश उड़ गए। परिवार के लोग सदर थाने की हरएक चौकी और आसपास के थानों में घूमे।

मगर सदर मुकेश का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।। अब मुकेश के परिजन पर एक फोन आता है।

और फोन करने वाला व्यक्ति मुकेश को छोड़ने की एवज में लाखों रुपए मांग की मांग करता है। मांग पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही है।

मांग करने वाले युवक मुकेश के परिजनों को जनपद मथुरा के मंडी चौराहे पर बुला रहा है।

सवाल इस बात का है कि अगर मुकेश का अपहरण हुआ तो थाना सदर पुलिस हाथ पर हाथ रखे क्यों बैठी है। क्यों मुकेश की गुमशुदगी और मुकेश को छोड़ने के एवज में मांग रहे रकम में अभी तक क्यों अपहरण की धारा तब्दील नही की गई।

और अगर मुकेश को वास्तव में जनपद मथुरा की पुलिस लेकर गई है तो 3 दिन से सौदेबाजी क्यों हो रही है।

क्यों अभी तक चालान नहीं हो रहा है। जहां एक तरफ सदर पुलिस ने उसके परिजनों की तहरीर ले ली है

मगर कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं की है। मुकेश के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए भविष्य में किसी भी घटना के जिम्मेदार आगरा पुलिस को ठहराया है।

Related Articles

Leave a Comment