Home » आप नेता नदीम नूर ने योगी सरकार से की कोरोना से मरने वाले परिवार को ₹50000 मुआवजा देने की मांग

आप नेता नदीम नूर ने योगी सरकार से की कोरोना से मरने वाले परिवार को ₹50000 मुआवजा देने की मांग

by admin
AAP leader Nadeem Noor demanded from the Yogi government to give ₹ 50000 compensation to the family who died of Corona.

Agra. कोरोना संक्रमण से प्रदेश वासियों को राहत देने के लिए आम आदमी पार्टी आगरा की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दिल्ली की केजरीवाल सरकार के तर्ज पर मदद किये जाने की मांग की है। आप पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का समुचित इलाज हो रहा है तो वहीं कोरोना से पीड़ित हर व्यक्ति की संभव मदद की जा रही है।

आप पार्टी के नेता नदीम नूर ने उत्तर प्रदेश सरकार को कोरोना से मरने वालों को कम से कम ₹50000 सहायता राशि देने की मांग की। उसके साथ उनके आश्रितों को जीवन यापन के लिए 2500 रू प्रतिमाह की व्यवस्था करने की भी बात कही। गरीब और कमजोर तबके के लिए चाहे उसके पास राशन कार्ड हो या ना हो मुफ्त में राशन देने की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे लॉकडॉउन के चलते हुई मंदी और कोरोना महामारी के इस दौर में गरीबों और मजदूरों को कुछ राहत सरकार की तरफ़ से मिल सके।

आप नेता नदीम नूर ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा देश के अंदर एक संविधान है, एक कानून है। उसी संविधान के चलते अगर दिल्ली की केजरीवाल सरकार इस मुश्किल वक्त में अपने प्रदेश की जनता के साथ खड़ी होकर उस को राहत देने का कार्य कर रही है तो उत्तर प्रदेश की सरकार अपने प्रदेश की जनता के लिए यह सब कार्य क्यों नहीं कर सकती। ये सभी सवाल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हैं। इससे साफ होता है सरकार की कथनी और करनी में कितना बड़ा अंतर है।

उन्होंने कहा कि सरकार की अव्यवस्थाओं के चलते गरीब तबके का सम्मानजनक अंतिम संस्कार भी नहीं हो पा रहा है। गरीबी और बेबसी के कारण शवों को गंगा नदी में बहाया जा रहा है। जिससे कारण जंगली जानवरों द्वारा उनके शवों की बेकदरी हो रही है। वहीं अगर शव यूं ही नदियों में बहाएं जायेंगे तो इससे बहुत बड़ी महामारी आने का भी संकेत है जिसके कारण प्रदेश के हालात और बद से बदतर हो जाएंगे। सरकार को इन संवेदनशील मुद्दों को ध्यान में रखकर तुरंती योजना बनानी चाहिए जिससे आने वाले दिनों में किसी प्रकार की कोई नई महामारी न जन्म ले पाए।

Related Articles