Home » प्रत्याशी ‘मौत’ ने पहले की शमशान घाट की पूजा फिर शुरू किया चुनावी अभियान

प्रत्याशी ‘मौत’ ने पहले की शमशान घाट की पूजा फिर शुरू किया चुनावी अभियान

by admin
Candidate 'Death' worshiped the earlier cremation ground again resumed election campaign

Agra. अक्सर देखा जाता है कि चुनावी मैदान में उतरने से पहले प्रत्याशी अपने इष्ट देव या फिर मंदिर मस्जिद जाकर पूजा अर्चना करता है। फिर अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत करता है लेकिन आगरा जिले में एक प्रत्याशी ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर व सुनकर सभी हैरान हैं। इस प्रत्याशी ने अपने ईष्ट देव या फिर मंदिर मस्जिद जाकर पूजा अर्चना नहीं की बल्कि शमशान घाट पहुँचकर शमशान घाट की पूजा अर्चना की और चुनावी अभियान की शुरुआत की।

शमशान घाट की पूजा अर्चना करके पंचायत चुनाव के चुनावी मैदान में उतरने वाला प्रत्याशी आम आदमी पार्टी से है। प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव से आप पार्टी प्रदेश की राजनीति में मजबूती के साथ उतरने जा रही है और 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव के माध्यम से अपनी राजनीति भूमि को उपजाऊ बनाने की तैयारी कर रही है। इसी को देखते हुए पार्टी ने विधानसभा एत्मादपुर के जिला पंचायत वार्ड नंबर 4 से पार्टी समर्पित उम्मीदवार भूपेंद्र भारद्वाज “मौत” को मैदान में उतारा है।

जितना प्रत्याशी का नाम अनोखा है। उतना ही अनोखा काम करके चुनावी प्रचार में उतरा है। प्रत्याशी भूपेंद्र भारद्वाज “मौत” ने श्मशान घाट का पूजन किया और दीपक जलाकर जय हिंद का नारा लगाते हुए प्रचार में उतरे। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधायक एवं पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार गिरीश सोनी भी मौजूद रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles