Agra. कोरोना संक्रमण काल में आम जनमानस और मरीजों की मदद के लिए आम आदमी पार्टी ने कदम बढ़ाए हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से कलेक्ट्रेट रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर वरिष्ठ नेता नदीम नूर के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान किया।
इस अवसर पर दान दाताओं ने कहा कि संकट की इस घड़ी में आप पार्टी के कार्यकर्ता अपने शहर के लोगों की मदद के लिए खड़ा हुआ है। रक्त के अभाव में मरीजों की मृत्यु न हो इसके लिए सभी मिलकर रक्तदान कर रहें है जिससे जरूरतमंद की जान बच सके।
इस अवसर पर नदीम नूर का कहना था कि हम अपने शहर वासियों की जान बचाने के लिए अपने लहू का एक एक कतरा दान करने को तैयार है। हमारा शहर व देश सुरक्षित रहना चाहिए। आगे भी अगर जरूरत पड़ी तो हम इस प्रकार के आयोजन कर अपने शहर वासियों की रक्तदान कर सेवा करते रहेंगे।
रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से नदीम नूर, यासीन सिद्दीकी, नदीम ठेकेदार, इरफ़ान कुरैशी, अजय उपाध्याय, दीपक कैन, संदीप सिंह, सलीम अब्बास, जुनैद रंगरेज, एडवोकेट रश्मि अग्रवाल, अमिल सलमानी, आसिफ़ नबाब आदि लोग रहे।