Home » 33 हज़ार वाट के टॉवर पर चढ़ा युवक, गमछे से फांसी लगाने का किया प्रयास

33 हज़ार वाट के टॉवर पर चढ़ा युवक, गमछे से फांसी लगाने का किया प्रयास

by admin

फिरोजाबाद। रामगढ थाना क्षेत्र के मिलिक गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब गांव के ही 25 वर्षीय तिलक सिंह उर्फ विकास पुत्र स्वर्गीय महावीर सिंह खेत मे लगी 33 हजार की विद्युत लाइन के टावर पर चढ़ गया और गमछे से फांसी लगा ली। लोगों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस और बिजली विभाग को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। आनन फानन में मौके पर पहुँचे युवा खम्भे पर चढ़ गए और बमुश्किल उसे नीचे उतारा गया और गंभीर हालत में सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।

घटना रविवार सुवह की है। गांव में रहने वाला तिलक सिंह गांव में घूमने के दौरान अचानक से बाजरे के खेत से जा रही 33 हजार की विद्युत लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। लोगों ने देखा तो उसे उतारने का प्रयास किया लेकिन इस बीच उसने गमछे से फांसी लगाकर लटक गया। आनन फानन में उसे उतारकर इलाज के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया।

गांव के पूर्व प्रधान बबलू ने बताया काफी समय से यह युवक खुदकुशी करने के प्रयास कर रहा है। हाल ही में उसने जहर की गोली खा ली थी तो परिजनों ने उसे बचाया और आज सुबह से ही इस विद्युत खम्भे पर चढ़कर फांसी लगा ली। इस दौरान युवक के परिजन मौके पर पहुँच गए। युवक के भाई ने बताया कि पता नही उन्हें क्या हुआ है वो सुसाइड करने का प्रयास करते रहते हैं जिससे परिवार के लोग भी परेशान है।

मौके पर पहुँची पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment