आगरा। बुधवार दोपहर आगरा कैंट स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़े एक व्यक्ति ने अचानक से वीआईपी लाउन्ज का कांच वाला दरवाजा तोड़ दिया और उस कांच को अपने पेट में मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना में व्यक्ति खून से लथपत हो गया और इस घटना के बाद स्टेशन पर खड़े यात्रियों में हड़कंप मच गया। कोई भी रेलयात्री इस व्यक्ति को बचाने के लिए आगे नही आया।
इस बीच प्लेटफार्म से गुजर रही सीटीआई के0के शर्मा ने यह दृश्य देखा तो उस युवक को बचाने के लिए दौड़ लगाई। रेलवे अधिकारी के के शर्मा के दौड़ लगाने पर स्टेशन पर खड़े यात्री भी इस युवक को बचाने के लिए आगे आये। खून से लथपत इस युवक को लोगों ने पकड़ा और घायल अवस्था में इलाज के लिए उसे रेलवे अस्पताल भेज दिया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़े के चलते स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा था और यात्रियों को जागरूक बनाया जा रहा था तभी प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बने वीआईपी लाउंज के पास खड़े व्यक्ति ने दरवाजे का शीशा तोड़ा और उस शीशे को अपने पेट मेंं मारने लगा। इस घटना में व्यक्ति खून से लथपथ हो गया।
मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ ने इस युवक के पा से एक बैग बरामद किया है जिसमें युवक की नेपाल की आईडी मिली है। यानी युवक नेपाल का निवासी है और बेंगलुरु में जॉब करता है। जीआरपी और आरपीएफ इस युवक की पूरी जानकारी जुटाने में जुट गई हैं जिससे युवक के सुसाइड करने के बारे में पता लग सके।