फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र जैन मंदिर के पास सुभाष तिराहा पीपल वाली गली में उस समय अफरा तफरी का माहौल बना रहा जब दिनदहाड़े इस क्षेत्र में एक परिवार को कुछ युवक ठगी का शिकार बना गए। पीड़ित महिला को भरोसे में लिया और उसके घर से दो सिलिंडर लेकर फरार हो गए। काफी देर तक जब सिलिंडर वापस लेकर युवक नही आये तो पीड़ित ने गैस एजेंसी पर पूछताछ की तो पता चला कि गैस एजेंसी के नाम पर शातिर ठगी का शिकार बना गए है।
घटना थाना दक्षिण क्षेत्र जैन मंदिर के पास सुभाष तिराहा पीपल वाली गली की है। इस क्षेत्र में रहने वाले सुरेश चंद्र वर्मा की पत्नी रानी देवी के पास दोपहर को दो युवक एक बाइक पर आए दरवाजा खटखटाया और महिला रानी देवी से कहा कि हम आपकी गैस एजेंसी से आये हैं हमें अपने दोनों गैस सिलेंडर दे दें कोई खराबी आ गयी है। कुछ घंटों में वापस दे दिये जायेंगे तो महिला को पहले तो विश्वास नहीं हुआ फिर उनके यहां जो हाॅकर आता था उनका नाम लेकर किसी से बात करायी, सामने से जवाब आया हाॅकर बोल रहा हूं सिलेंडर दे दीजिये वापस आ जायेंगे, महिला ने समझा जब हाॅकर कह रहा है तो कम्पनी से ही मंगाये होंगे दोनों सिलेंडर दे दिये।
जब शाम तक कोई नहीं आया तब गैस एजेंसी पर पीड़ित ने पूछताछ की तो पता चला कि गैस एजेंसी ने कोई सिलिंडर नही मंगाए है। यह सुनकर पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गयी।
पीड़ित परिवार को आभास हो गया कि शतिरो ने ठगी का शिकार बनाकर दोनों सिलेंडर लेकर रफूचक्कर हो गये। यह पूरी घटना क्षेत्र में चर्चा बनी रही।