Home » UAE में भारतीय दूतावास ने वीडियो किया गया जारी , बुर्ज खलीफा को तिरंगे के रंग में रंग कर मांगी भारत के लिए दुआ

UAE में भारतीय दूतावास ने वीडियो किया गया जारी , बुर्ज खलीफा को तिरंगे के रंग में रंग कर मांगी भारत के लिए दुआ

by admin
A video released by the Indian Embassy in the UAE released, praying for Burj Khalifa in the color of the tricolor for India

कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहे भारत का साथ देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) आगे आया है। इस मुश्किल घड़ी में भारत के लिए दुआ मांगने के लिए संयुक्त अरब अमीरात ने सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को तिरंगे के रंगों से प्रज्वलित किया। यूएई में भारतीय दूतावास की ओर से एक वीडियो जारी किया गया जिसमें कैप्शन में लिखा, “भारत कोरोना के खिलाफ भीषण युद्ध लड़ रहा है। ऐसे में उसका दोस्त यूएई अपनी शुभकामनाएं भेजता है कि सब कुछ जल्द ठीक हो।”

दरअसल, हर दिन भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों से हालात बेहद चिंताजनक हैं।ऐसे में सऊदी अरब, यूके, अमेरिका सहित तमाम देश भारत के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। ऐसे में यूएई ने भारत के प्रति अपनी मित्रता जताने के लिए बुर्ज खलीफा को तिरंगे के रंग में रंग दिया। इसके साथ ही स्टे स्ट्रांग इंडिया का संदेश भी दिया।

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए वैक्सीन एक बड़ा हथियार है लेकिन अमेरिका की ओर से वैक्सीन बनाने के लिए कच्चा माल भेजने से रोक लगा दी गई थी लेकिन भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेरिका ने नर्मी बरती है। जिसके चलते निर्यात पर लगी रोक को अमेरिका ने हटा दिया है।साथ ही यह भी कहा गया है कि फ्रंट लाइन वर्कस को बचाने के लिए अमेरिका की तरफ से तुरंत रैपिड डाइगोनॅस्टिक टेस्ट किट, वैन्टिलेटर और पीपीई किट उपलब्ध करवाई जाएंगी।

Related Articles