Home » तमंचा सहित एक शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, पूर्व में लूट की घटना का ख़ुलासा

तमंचा सहित एक शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, पूर्व में लूट की घटना का ख़ुलासा

by admin

आगरा। भीड़-भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में लूट व छिनैती की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के एक शातिर बदमाश को अछनेरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने इस शातिर बदमाश से 315 बोर का एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने शातिर बदमाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

अछनेरा थाना पुलिस ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने इस युवक की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ में पता चला कि युवक एक शातिर बदमाश है जिसने हाल ही में अपने साथी अजीत पुत्र कर्ण सिंह और कप्तान सिंह के साथ मिलकर एक अक्टूबर को रात्रि में ट्रक चालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने बताया कि शातिर बदमाश के पकड़े जाने से इस लूट का भी खुलासा हो गया है। पुलिस ने भूरा पुत्र श्रीकृष्ण निवासी चकोरा थाना फतेहपुर सीकरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है और इसके साथ लूट की वारदात में शामिल साथियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Related Articles