आगरा। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बाह मोहल्ला धोबई के पास मिस्त्री की दुकान पर रिपेयर हो रहे टेंपो में अचानक आग लग गई। पास में ही दूसरे टेंपो को ठीक करा रहे एक परिवार के तीन लोग आग से झुलस गए। तत्काल, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर उनका उपचार कराया गया है।
आपको बता दें हुकुम सिंह निवासी गांव चंदन सिंह का पुरा गोरमी भिंड मध्य प्रदेश अपने टेंपो से परिवार के फूल सिंह पुत्र कोख सिंह, गुलाबी देवी पत्नी जयसिंह, शांति देवी पत्नी कोख सिंह के साथ बुधवार की देर शाम को तीर्थ धाम बटेश्वर में बैकुंठ चौदस पर यमुना किनारे दीपक रखने आए थे। पूजा अर्चना करने के बाद रात में वहीं रुके और गुरुवार को मेला घूमने, खरीदारी करने के बाद वह गुरुवार को शाम टेंपो से अपने घर वापस गांव चंदन सिंह का पुरा गोरमी भिंड मध्य प्रदेश लौट रहे थे। तभी बटेश्वर बाह मार्ग पर टेंपो के अगले पहिए की बैरिंग खराब हो गई जिस पर उन्होंने बाह के पास धोबई पर मुख्य मार्ग स्थित मिस्त्री की दुकान पर टेंपो रिपेयर के लिए खड़ा कर दिया। टेंपो का जैक लगाने लगे।
तभी आगे खड़े एक टेंपो को अन्य मिस्त्री द्वारा ठीक किया जा रहा था। तभी उसी टेंपो में अचानक आग लग गई, पास में खड़े दूसरे टेंपो की दो महिला और एक युवक आग से झुलस गए। वहां मौजूद लोगों ने टेंपो में लगी आग को बुझाया। आग से झुलसे तीनों लोगों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा तत्काल तीनों झुलसे हुए लोगों का उपचार किया गया है। गनीमत रही कि आग से बड़ा हादसा होने से टल गया।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा