आगरा। शनिवार रात को चेकिंग के दौरान आगरा कैंट जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी आगरा कैंट ने कैंट रेलवे स्टेशन से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके पास से जीआरपी ने लगभग 8 किलों गांजा बरामद किया है। जीआरपी ने गांजा तस्कर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है जिसकी जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान जीआरपी इंस्पेक्टर विजय चक ने दी।
जीआरपी आगरा कैंट इस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ा गया युवक आनंद गांजा तस्कर है जो मूलरूप से बिहार का रहने वाला है लेकिन पिछले कई वर्षों से पंजाब के लुधियाना के एक गांव में रहने लगा था। वर्ष 2009 में पंजाब पुलीस ने इसे गांजे की तस्करी में पकड़ा था लेकिन यह फरार हो गया, 2016 में इसकी गिरफ्तारी हुई और जेल भेज दिया गया। जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि गांजा तस्कर आनंद विशाखापट्टनम से गांजा खरीदता है और पंजाब में जाकर फुटकर में गांजे को बेच देता है।
गांजा तस्कर की गिरफ्तारी के दौरान पता चला कि शातिर गांजा तस्कर विशाखापट्टनम से तकरीबन 8 किलो गांजा खरीद के लाया। इसे सीधे पंजाब जाना था लेकिन रेलवे का सफर तस्करी के लिए सहूलियत वाला सफर बन गया है इसीलिए इसने आगरा कैंट स्टेशन तक का सफर अपने आप को बचाने के लिए ट्रेन से किया है। इसके बाद पंजाब तक का सफर बस के माध्यम से तय करना था लेकिन चेकिंग टीम ने इसे पंजाब पहुंचने से पहले ही दबोच लिया। आरोपी गांजा तस्कर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है साथ ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की धर पकड़ के भी प्रयास किए जा रहे हैं।