Home » ताजिये रखने के चबूतरे पर खोद दिया गड्ढा, मुस्लिम समाज़ में आक्रोश, सदर थाने में दी तहरीर

ताजिये रखने के चबूतरे पर खोद दिया गड्ढा, मुस्लिम समाज़ में आक्रोश, सदर थाने में दी तहरीर

by admin
A pit was dug on the platform of keeping the Tajiya, resentment in Muslim society, Tahrir given in Sadar police station

Agra. राजपुर चुंगी स्थित तिकोनिया पार्क में ताजिये रखने के चबूतरे पर झंडे का पाइप लगाने के कारण विवाद खड़ा हो गया है। इस संबंध में थाना सदर में तहरीर दी गई है। पुलिस ने नगर निगम से रिपोर्ट मांगी है। हाल ही में पार्क के एक हिस्से में शहीद प्रतिमा का अनावरण किया गया था।

कांग्रेस नेता जमील खान ने बताया कि तिकोनिया पार्क में परंपरागत ताजियों का चबूतरा (थड़ी) बना है। इस स्थान पर 36 वर्ष से ताजिये रखे जा रहे हैं। पार्क में पूर्व में शहीद की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद हुआ था। तब सीओ सदर ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। तय हुआ था कि प्रतिमा एक तरफ लगाई जाएगी। ताजिये के चबूतरे के पास किसी तरह का निर्माण नहीं होगा। दरवाजा भी बना रहेगा।

इसके बाद 15 अप्रैल को प्रतिमा का अनावरण कर दिया गया। बाद में कुछ लोगों ने ताजिये को रखने के चबूतरे पर गड्ढा खोदकर झंडे का पाइप लगा दिया। जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। मोहम्मद सलीम ने थाना सदर में तहरीर देते हुए कहा कि कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

मामले की जानकारी देते हुए सीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि चबूतरे पर झंडे का पाइप लगाने का विवाद है। तहरीर मिली है। नगर निगम से जानकारी मांगी गई है। इसकी रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles