Home » आगरा कॉलेज के पास नव निर्मित पुलिस चौकी का हुआ उद्धघाटन

आगरा कॉलेज के पास नव निर्मित पुलिस चौकी का हुआ उद्धघाटन

by pawan sharma

आगरा। एमजी रोड स्थित आगरा कॉलेज के पास बन रहे पुलिस चौकी का उद्घाटन शनिवार को किया गया। इस मौके पर मौजूद एसएसपी आगरा अमित पाठक, एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह और आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ए के गुप्ता ने फीता काटकर पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। चौकी में तैनात पुलिस टीम आगरा कॉलेज के अंदर और आसपास क्षेत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाएगी।

बता दें कि आगरा कॉलेज में कई बार बाहरी तत्वों ने अंदर घुसकर छात्रों के साथ न केवल लड़ाई की है बल्कि कई बार गुटबाजी में पथराव व फायरिंग की भी घटनाएं हुई हैं। हाल ही में दो छात्र गुटों के बीच संघर्ष में कई राउंड फायरिंग हुई थी जिसमें एक छात्रा घायल होने से बच गई थी। इसके चलते आगरा कॉलेज प्रशासन ने कई बार पुलिस प्रशासन से मदद मांगी थी जिस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी आगरा अमित पाठक ने आगरा कॉलेज के बाहर यह पुलिस चौकी बनाने का निर्देश दिया था।

पुलिस चौकी के उद्घाटन के बाद एसएसपी आगरा ने बताया कि कॉलेज में बढ़ रही छात्र गुटबाजी और फायरिंग की घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाना जरूरी था और इस पुलिस चौकी पर तैनात टीम न केवल आगरा कॉलेज के अंदर शांति बनाए रखेगी बल्कि बाहरी आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगाएगी।

वहीं आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके गुप्ता ने एसएसपी आगरा का धन्यवाद किया और बताया कि पहले कई बार उन्होंने पुलिस सुरक्षा की मांग की थी लेकिन तब उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई थी जबकि एसएसपी आगरा अमित पाठक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉलेज के हित में कदम उठाया।

Related Articles

Leave a Comment