Home » नगर निगम भी करेगा शहर को सेनेटाइज़, महापौर ने की शुरुआत

नगर निगम भी करेगा शहर को सेनेटाइज़, महापौर ने की शुरुआत

by admin

आगरा। शहर में कोरोना का कहर बढता चला जा रहा है। इस कहर के बीच महापौर नवीन जैन शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूभी निभा रहे हैं। कोरोना के बढते मामलों को लेकर नगर निगम द्वारा महापौर नवीन जैन के सानिध्य में शहर भर में कोरोना के हॉट स्पॉट बने इलाकों के साथ अन्य क्षेत्रों में भी सेनिटाइज़ेशन का कार्य किया जा रहा है तो शहर भर में अन्य कोई संक्रमण बीमारी न पनपे इसके लिए फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जा रहा है।

अभी तक मौजूदा संसाधनों से निगम सेनिटाइज़ेशन और फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव करा रहा था लेकिन शनिवार से निगम द्वारा इस कार्य को और भी बेहतर व वृहद स्तर से शुरू कर दिया गया। क्योंकि नगर निगम के फॉगिंग, एंटी लार्वा और सेनिटाइज़ेशन की मशीनों के बेड़े में शनिवार को 20 से अधिक मशीनें और शामिल हो गयी। 5 बड़ी गाड़ियां फायर विभाग से भी मिली हैं जो शहर में सेनिटाइज़ेशन के कार्य में मदद करेंगी।

महापौर नवीन जैन के सानिध्य में शनिवार से वृहद स्तर से शहर को सैनिटाइज करने का अभियान शुरू हुआ। महापौर नवीन जैन ने इस अभियान को हरी झंडी दिखाई और लगभग 45 गाड़ियों को रवाना किया जो शहर में सेनिटाइज़ेशन, फॉगिंग और एंटी लार्वा स्प्रे के छिड़काव का कार्य करेंगे।

पहले चरण में इन सभी गाड़ियों को कोरोना के हॉटस्पॉट बने शहर के 33 क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया है। इन सभी क्षेत्रो को पूरी तरह से सेनिटाइज करने के साथ साथ अन्य कोई बीमारी न पनपे इसके लिए फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जा रहा है।

इन सभी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाने से पहले महापौर नवीन जैन ने नगर आयुक्त अरुण प्रकाश और अपर नगर आयुक्त केबी सिंह के साथ इन सभी गाड़ियों का निरीक्षण किया और जानकारी ली। इन गाड़ियों द्वारा अपनी क्षमता के कार्य का डेमो भी दिया गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सेनिटाइज़ेशन का कार्य व निगम के कर्मचारियों ने फॉगिंग का डेमो दिया गया

महापौर नवीन जैन ने बताया कि कोरोना को लेकर नगर निगम गंभीर है, जब से इस बीमारी ने देश के कदम रखा है तभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश में शहर में सेनिटाइज़ेशन, फॉगिंग व एंटीलार्वा के छिड़काव का कार्य चल रहा है। महापौर नवीन जैन ने बताया कि निगम अभी तक शहर के 100 वार्डो में इस कार्य को 24 गाड़ियों के माध्यम से कराया जा रहा था लेकिन आज इन गाड़ियों के बेड़े में लगभग 20 गाड़िया और शामिल हो गयी है। अब इस शहर में और भी बेहतर व वृहद स्तर पर सेनिटाइज़ेशन, फॉगिंग व एंटीलार्वा के छिड़काव का कार्य हो सकेगा। महापौर नवीन जैन ने बताया कि कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए शहर में सेनिटाइज़ेशन, फॉगिंग व एंटीलार्वा के छिड़काव कराये जाने की मांग बढ़ गयी थी। शहरवासियों की इस डिमांड को देखते हुए उत्तर प्रदेश फायर विभाग व अन्य सरकारी विभागों से सहयोग मिला है।

महापौर नवीन जैन ने बताया कि शनिवार को लगभग 45 गाड़ियों द्वारा शहर के कोरोना हॉटस्पॉट 33 स्थानों पर एक साथ सेनिटाइज़ेशन, फॉगिंग व एंटीलार्वा के छिड़काव के कार्य किया जाएगा और उसके बाद शहर के सभी वार्डो में इस कार्य को कराया जाएगा, साथ ही फॉगिंग व एंटीलार्वा के छिड़काव का कार्य निरंतर चलता रहेगा।

नगर आयुक्त अरुण प्रकाश का कहना है कि जितनी भी सेनिटाइज़ेशन, फॉगिंग व एंटीलार्वा की मशीनें है सभी को प्रयोग में लाया जा रहा है। जिला व पुलिस प्रशासन के साथ नगर निगम ने 33 हॉटस्पॉट चिन्हित किये है। आज इन सभी हॉटस्पॉट पर वृहद स्तर से सेनिटाइज़ेशन, फॉगिंग व एंटीलार्वा के छिड़काव का कार्य किया जाएगा। इसके लिए एक रोस्टर प्लान बनाया है और हर गाड़ी में तैनात जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी को दिया है। नगर आयुक्त का कहना है कि अभी तक कोरोना संक्रमण के जो स्थान या अपार्टमेंट या मोहल्ले सामने आए हैं, वहाँ वृहद स्तर पर इसका कार्य चल रहा है। कोरोना और ज्यादा न फैले इसके लिए महापौर ने रणनीति बनाई और उनके सनिध्य में अब सेनिटाइज़ेशन, फॉगिंग व एंटीलार्वा के छिड़काव का कार्य किया जा रहा है।

https://youtu.be/k7juy2V0NqQ

Related Articles