Home » यमुना पार के विवादित अस्पताल में फिर हुई एक नवजात की मौत, बावजूद इलाज के नाम पर मांगे पैसे

यमुना पार के विवादित अस्पताल में फिर हुई एक नवजात की मौत, बावजूद इलाज के नाम पर मांगे पैसे

by pawan sharma

आगरा. 15 दिसम्बंर 2023। अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस 1 स्थित ए.एस. अस्पताल में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगमा खड़ा कर दिया। किशनपाल निवासी नगला दयाली थाना बरहन एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। किशनपाल ने बताया कि आँवलखेड़ा के सरकारी असपताल में 2 दिसंबर को उनकी पत्नी में नवजात शिशु को जन्म दिया गया। जन्म के बाद से ही बच्चे के पेट मे गंदा पानी भरने की समस्या बताई थी।

अपने एक परिचित की सलाह पर उन्होंने हाल हुए शिशु को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांसयमुना कॉलोनी के ए.एस. हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। हॉस्पिटल में भर्ती के समय ही 90 हजार जमा कराए गए थे। हॉस्पिटल संचालक डॉ. विजय यादव ने उनके बच्चे की हालत को नियंत्रित करने की बात परिजनों से कही थी। बच्चे को आईसीयू में रखा गया था। नवजात के भर्ती होने के बाद से हॉस्पिटल स्टाफ ने परिजनों को इन्फेक्शन होने का भय दिखाकर बच्चे की शक्ल तक नहीं देखने दी। परिजन लगातार हॉस्पिटल वालों को बच्चे को डिस्चार्ज कर कहीं दूसरी जगह दिखाने की बोल रहे थे।

लेकिन डॉ ने उन्हें नवजात के स्वस्थ होने का भरोसा दिया। 13 दिनों के भीतर परिजनों से हॉस्पिटल वाले ने एक लाख पिच्चत्तर हज़ार का पैमेंट जमा करा लिया। 14 दिसंबर की रात भी परिजनों से 30 हजार रुपये हॉस्पिटल वालो ने जमा करा लिए और उनके बच्चे को अगले दो-तीन दिनों में छुट्टी देने की भी कहा। 15 तारीख की सुबह हॉस्पिटल वालों ने अचानक परिजनों से बच्चे को घर ले जाने की बात कही जिसे सुनकर परिजन आश्चर्यचकित रह गए। कारण पूछने पर पता चला कि उनके नवजात की मृत्यु हो गई है। नवजात की मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों ने हॉस्पिटल पर हंगामा खड़ा कर दिया।

महिलाएं हॉस्पिटल के बाहर सर्विस रोड पर बैठकर सड़क पर रोने लगी जिस कारण लंबा जाम लगा गया। आरोप है कि अचानक से हॉस्पिटल स्टाफ ने परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमे एक व्यक्ति का मोबाइल जमीन पर गिर गया। हंगामे की सूचना पर थाना एत्माद्दौला का पुलिस फ़ोर्स मौके पहुँच गया और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। बाद में रात में जमा किये पैसे परिजनों को वापस कर दिए गए, साथ ही कुछ पैसे मेडिकल स्टोर के भी बकाया गए उन्हें भी माफ कर दिया गया। पैसे वापस होने के बाद परिजन बिना पुलिस में कोई शिकायत दिए नवजात के शव को लेकर निकल गए।

Related Articles

Leave a Comment