आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में आज दोपहर मार्केट की दुकान में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग फर्नीचर के गोदाम में लगी है। मार्केट के अन्य दुकानदार दहशत में हैं। सभी दुकानों से बाहर निकल गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। इसी मार्केट में एत्मादपुर प्रत्याशी डॉ. धर्मपाल का कार्यालय भी बना हुआ है।
एत्माद्दौला क्षेत्र कालिंदी विहार में खत्ताघर के सामने पांच मंजिला कालिंदी प्लाजा बना है। इसमें कई दुकानें और आफिस है। बेसमेंट में घटिया निवासी ब्रजेश अग्रवाल का फर्नीचर का गोदाम है। गोदाम में सोफा, गद्दे, फोम और अन्य सामान रखा था। दोपहर करीब ढाई बजे गोदाम में आग लग गई। आग लगने से चारों ओर भगदड़ मच गयी। आग से बचने के लिए सभी दुकानदार अपना अपना सामान बाहर निकालने लगे।
जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसमें भाजपा प्रत्याशी डा. धर्मपाल सिंह का चुनाव कार्यालय भी है। यहां पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। जब आग लगी, उस समय भी काफी लोग मौजूद थे। अचानक आग लगने से लोगों में भगदड़ मच गई। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। बहरहाल मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9