आगरा। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट आगरा इकाई द्वारा बल्केश्वर पार्क में 22 अगस्त से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के लिए 21 अगस्त, गुरुवार सुबह 09ः00 बजे बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर से विशाल मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 2100 माता-बहनें राधे रानी के स्वरूप में सुसज्जित मंगल कलश लेकर सहभागिता करेंगी। आयोजन से जुड़ीं माता-बहनों ने बुधवार शाम महालक्ष्मी मंदिर में बड़े ही श्रद्धा भाव से भजन संकीर्तन करते हुए मंगल कलश सजाए।
मुख्य संरक्षक, मार्गदर्शक और प्रखर समाज सेवी डॉ. विजय किशोर बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय संत पूज्य चिन्मयानन्द बापू के श्री मुख से दिव्य भागवत कथा सुनने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कथा स्थल पर वैलेट पार्किंग, सीसीटीवी कैमरों और दो एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की जा रही है ताकि अपने वाहनों की चिंता किए बिना भक्त कथा का श्रवण कर सकें।
विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी पार्षद मुरारी लाल गोयल एवं ट्रस्टी सुमन गोयल ने बताया कि पूरे कथा पंडाल में मिंट लीफ की पाइपलाइन और कूलरों की व्यवस्था की जा रही है ताकि भक्तों को शीतल शीतल फुहार के साथ ठंडी महक का एहसास होता रहे।
कलश सज्जा के दौरान मुख्य यजमान सुगंधी परिवार से विनीता सुगंधी, ट्रस्टी सुमन गोयल, रजनी गोयल, ममता सिंघल, आशा अग्रवाल, कुमकुम उपाध्याय, पूर्विका बंसल, जागृति मित्तल, नेहा गोयल, सुनीता गोयल, मनीषा अग्रवाल, राखी गुप्ता, पूजा गुप्ता, अल्पना गर्ग, रमा गुप्ता, मीरा कुशवाह, पूजा जैन, श्वेता राठौर, अंशिका गुप्ता, कुसुम लता, राजकुमारी अग्रवाल, रेखा शर्मा, संतोष शर्मा, शालिनी गुप्ता, सीमा अग्रवाल और ज्योतिव गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। गिर्राज बंसल, भोलानाथ अग्रवाल, हरिओम गोयल एवं विजय वर्मा ने व्यवस्थाएँ सँभाली।