Etawah. शनिवार की शाम इटावा में भयानक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। इस सड़क हादसे में लगभग 11 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जबकि कई 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल हुए लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं जिन लोगों की मौत हो गई उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताया जाता है कि आगरा निवासी वीरेंद्र सिंह बघेल के घर पर छह माह पहले बेटे का जन्म हुआ था। बेटे के जन्म की खुशी में मन्नत पूरी होने पर वह परिवार व रिश्तेदारों के साथ लखना स्थित कालका मंदिर में झंडा चढ़ाने के लिए शनिवार को दोपहर 11 बजे बजे 60 से 70 लोगों को लेकर घर से डीसीएम में सवार होकर निकले थे। इटावा में चकरनगर रोड पर उदी चौराहे से लगभग 10 किमी की दूरी पर डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 25 फीट गहरी खाई में गिर गयी।

गहरी खाई में डीसीएम पलटने से कोहराम मच गया। राहगीरों ने तुरंत घटना स्थल की ओर दौड़ लगाई और पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी बाहर निकलवाया। इस हादसे में लगभग 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुँची पुलिस ने रस्सी डालकर घायल लोगों को खाई से निकलवाया और जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया है। कानूनी कार्यवाही करते हुए शवों को पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया।
इटावा एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 41 लोग घायल हैं। यह सभी लोग लखना देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए पिनहाट-आगरा से आ रहे थे। उन्होंने बताया कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। थोड़ी देर में पहचान हो जाएगी। सभी घायलों को पहले इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा जिले में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। दिवंगत आत्मा को शांति की कामना करते हुए, उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि दुर्घटना में घायलों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।