Home » शमसाबाद में माथुर वैश्य जयंती पर धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा

शमसाबाद में माथुर वैश्य जयंती पर धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा

by admin

आगरा। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की 132वीं जयंती शमसाबाद में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। स्व. सेठ गणेशी लाल की स्मृति में माथुर वैश्य महासभा ने शमसाबाद कस्बे में 132 वी जयंती का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया। माथुर वैश्य जयंती को लेकर पदाधिकारी कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए थे।

शोभायात्रा का शुभारंभ दाऊजी मंदिर से हुआ। इसके बाद शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो मेन मार्केट, पुराना राजाखेड़ा मार्ग, गांधी चौराहा, इरादत नगर रोड, फतेहाबाद रोड होते हुए बेनी राम धर्मशाला में जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में माथुर वैश्य समाज की सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। जयंती के मौके पर माथुर वैश्य समाज के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

समाज के अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता ने बताया कि कस्बा शमशाबाद में प्रतिवर्ष माथुर वैश्य जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। इस दौरान स्वजातीय बंधुओं का भरपूर सहयोग मिलता है।

माथुर वैश्य समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का कस्बा शमशाबाद में पुष्प वर्षा कर जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना अध्यक्ष शमसाबाद अरविंद कुमार निर्मल फोर्स के साथ मौजूद रहे। शोभा यात्रा के समापन के पश्चात बेनी राम धर्मशाला में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी किया गया। शुक्रवार को माथुर वैश्य महासभा द्वारा एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी कराया जाएगा जिसमें दूरदराज से बुलाए गए कवि अपनी कविताएं पेश करेंगे।

शमसाबाद से श्यामवीर सिंह के साथ मनीष शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Comment