Home » रेलवे स्टेशन पर एक गिरोह हुआ गिरफ़्तार, जीआरपी ने किया खुलासा

रेलवे स्टेशन पर एक गिरोह हुआ गिरफ़्तार, जीआरपी ने किया खुलासा

by pawan sharma

आगरा। चलती ट्रेनों में रेल यात्रियों के सामान की चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्य जीआरपी आगरा कैंट के हत्थे चढ़ गए है। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर ललित कुमार ने अधिनस्थों के साथ दिल्ली साइट प्लेटफॉर्म नंबर 1/6 की ओर बने शौचालय के पास छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया और चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इन शतिर चोरों से जीआरपी आगरा कैंट ने मोबाइल और चाकू बरामद किए हैं। जीआरपी आगरा कैंट इन शातिर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

इस पूरे मामले का खुलासा सीओ जीआरपी रमाकांत पाराशर ने प्रेस वार्ता के माध्यम से किया। सीओ जीआरपी रमाकांत पराशर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्टेशन पर लगातार चेकिंग चल रही है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया और शतिर चोरों को पकड़ लिया।

जीआरपी आगरा कैण्ट ने अभियुक्त संजय, जयवीर, सौरभ और राकेश को चोरी के 07 मोबाइल और 04 अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जो रेलवे स्टेशन मथुरा, आगरा, धौलपुर, ग्वालियर, झाँसी तक के यात्रियों का मोबाइल/बैग/पर्स/ज्वैलरी/रूपये आदि सामान चोरी जैसी जघन्य घटनाओं को किया करते थे और पकडे जाने पर चाकू दिखाकर भागने मे सफल हो जाते थे।

Related Articles

Leave a Comment