पिनाहट। पिढौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गंगनकी में घर का विद्युत तार टूटने की उठी चिंगारी से किसान के घर में अचानक आग लग गई, जिसके कारण घर में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार पिढौरा के गांव गंगनकी निवासी किसान कालीचरण पुत्र रामदयाल के घर को विद्युत पोल से आई विद्युत केबल तार में गुरुवार की रात को अचानक फाल्ट हुआ और तार टूट कर गिर गया, जिसकी उठी चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। आग को देखकर घर के सभी लोग बाहर आ गए। आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरे घर को चपेट में ले लिया।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए तत्काल विद्युत कर्मियों को आग तार टूटने एवं लगने की सूचना दी जिस पर तत्काल विद्युत सप्लाई बंद की गई। एकत्रित ग्रामीणों ने पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया। तब तक किसान के घर में रखा अनाज, कपड़ा सहित हजारों का जरूरी सामान जलकर राख हो गया। आग से हुए नुकसान को लेकर पीड़ित के सामने शासन प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात