318
आगरा। ताजमहल से महज 700 मीटर की दूरी पर ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगने से पर्यटकों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।
दरअसल घटनाक्रम मंगलवार सुबह का है। जब ताजमहल के पूर्वी गेट से शिल्पग्राम की ओर जाने वाले रास्ते पर शिल्पग्राम के पास ट्रांसफार्मर लगा था।
बताया जा रहा है कि इसी ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते छोटी सी चिंगारी ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया।
और पूरा ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा।
विश्वदायी स्मारक ताजमहल पर सैलानियों का सैलाब रहता है। जिस वक्त ट्रांसफार्मर में आग लगी उस वक्त भी शिल्पग्राम पार्किंग में काफी संख्या में पर्यटक थे।
भीषण आग की सूचना पर आसपास मौजूद पुलिस बल, थाना पुलिस, और दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
कड़ी मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू पाया जा सका।