आगरा। श्री राम पूड़ी वाले, ट्रांसपोर्ट नगर में सब्जी के दोने में छिपकली का कटा सिर मिलने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। श्रीराम पूड़ी संचालक ने सब्जी में छिपकली निकलने का आरोप लगाने वाले ग्राहकों पर ही थाना हरीपर्वत में ₹50 हज़ार की चौथ मांगने का मुकदमा दर्ज करा दिया है।
गौरतलब है कि 25 सितंबर को आईएसबीटी के ट्रांसपोर्ट नगर में श्री राम पूड़ी वाले के यहां ग्राहक ने सब्जी के दोनों में छिपकली का कटा सिर निकाल कर दिखाते हुए हंगामा काटा था जिसके बाद उसने संचालक के खिलाफ तहरीर भी दी थी। इसके बाद श्रीराम पूड़ी संचालक ने सीसीटीवी वीडियो जारी किए थे जिसमें युवक की कुछ हरकत में कैद हुई थी। वहीं खाद्य विभाग की टीम ने सब्जी के 8 सैंपल जांच के लिए लिए थे।
वहीं अब श्रीराम पूड़ी वाले संचालक अभिषेक खंडेलवाल ने आरोप लगाया है कि ग्राहक बनकर आए इन युवकों ने पूड़ी सब्जी ली, टेबल के नीचे से एक युवक ने सब्जी के दोनों में कुछ डाल दिया और उसके बाद वीडियो बनाकर वायरल न करने की धमकी देते हुए ₹50 हज़ार की चौथ मांगी। संचालक का आरोप है कि ग्राहकों ने ही सब्जी में छिपकली का कटा हुआ सिर डाला था।
थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार के मुताबिक श्रीराम पूड़ी के संचालक अभिषेक खंडेलवाल की दी गई तहरीर के आधार पर दो युवकों के खिलाफ चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं अभी तक खाद्य विभाग की रिपोर्ट आने का इंतजार है।